Quran Quote  :  And We placed firm mountains on earth lest it should sway with them - 21:31

कुरान - 80:10 सूरह अबस हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

فَأَنتَ عَنۡهُ تَلَهَّىٰ

तो आप उसकी ओर ध्यान नहीं देते।[1]

सूरह अबस आयत 10 तफ़सीर


1. (1-10) भावार्थ यह है कि सत्य के प्रचारक का यह कर्तव्य है कि जो सत्य की खोज में हो, भले ही वह दरिद्र हो, उसी के सुधार पर ध्यान दे। और जो अभिमान के कारण सत्य की परवाह नहीं करते उनके पीछे समय न गवाँए। आपका यह दायित्व भी नहीं है कि उन्हें अपनी बात मनवा दें।

अबस सभी आयतें

Sign up for Newsletter