कुरान - 51:5 सूरह अज़-ज़ारियात हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

إِنَّمَا تُوعَدُونَ لَصَادِقٞ

निःसंदेह जो तुमसे वादा किया जाता है, निश्चय वह सत्य है।[1]

सूरह अज़-ज़ारियात आयत 5 तफ़सीर


1. इन आयतों में हवाओं की शपथ ली गई है कि हवा (वायु) तथा वर्षा की यह व्यवस्था गवाह है कि प्रलय तथा परलोक का वचन सत्य तथा न्याय का होना आवश्यक है।

अज़-ज़ारियात सभी आयतें

Sign up for Newsletter