कुरान - 21:8 सूरह अल-अम्बिया हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

وَمَا جَعَلۡنَٰهُمۡ جَسَدٗا لَّا يَأۡكُلُونَ ٱلطَّعَامَ وَمَا كَانُواْ خَٰلِدِينَ

तथा हमने उन्हें ऐसे शरीर (वाले) नहीं बनाए थे, जो खाना न खाते हों और न वे हमेशा रहने वाले थे।[7]

सूरह अल-अम्बिया आयत 8 तफ़सीर


7. अर्थात उनमें मनुष्य ही की सब विशेषताएँ थीं।

अल-अम्बिया सभी आयतें

Sign up for Newsletter