कुरान - 8:38 सूरह अल-अन्फ़ाल हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

قُل لِّلَّذِينَ كَفَرُوٓاْ إِن يَنتَهُواْ يُغۡفَرۡ لَهُم مَّا قَدۡ سَلَفَ وَإِن يَعُودُواْ فَقَدۡ مَضَتۡ سُنَّتُ ٱلۡأَوَّلِينَ

(ऐ नबी!) इन काफ़िरों से कह दें : यदि वे बाज़ आ जाएँ[17], तो जो कुछ हो चुका, उन्हें क्षमा कर दिया जाएगा, और यदि वे फिर ऐसा ही करें, तो पहले लोगों (के बारे में अल्लाह) का तरीक़ा गुज़र ही चुका है।

सूरह अल-अन्फ़ाल आयत 38 तफ़सीर


17. अर्थात ईमान ले आएँ।

अल-अन्फ़ाल सभी आयतें

Sign up for Newsletter