Quran Quote  : 

Quran-7:86 Surah Hindi Translation,Transliteration and Tafsir(Tafseer).

????? ??????????? ??????? ??????? ?????????? ???????????? ??? ??????? ??????? ???? ??????? ????? ?????????????? ???????? ????????????? ???? ??????? ???????? ?????????????? ??????????? ?????? ????? ????????? ??????????????

तथा प्रत्येक मार्ग पर न बैठो कि (लोगों को) धमकाते हो और उसको अल्लाह के रास्ते रोकते हो, जो उसपर ईमान लाए[36], और उसमें टेढ़ापन खोजते हो। तथा याद करो जब तुम थोड़े थे, तो उसने तुम्हें अधिक कर दिया। तथा देखो बिगाड़ पैदा करने वालों का परिणाम कैसा हुआ?

Surah Ayat 86 Tafsir (Commentry)


36. जैसे मक्का वाले मक्का के बाहर से आने वालों को क़ुरआन सुनने से रोका करते थे। और नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को जादूगर कहकर आपके पास जाने से रोकते थे। परंतु उनकी एक न चली और क़ुरआन लोगों के दिलों में उतरता और इस्लाम फैलता चला गया। इससे पता चलता है कि नबियों की शिक्षाओं के साथ उनकी जातियों ने एक-जैसा व्यवहार किया।

Sign up for Newsletter