Quran Quote  :  Divorce can be pronounced twice: then, either honorable retention or kindly release should follow - 2:229

कुरान - 85:4 सूरह अल-बुरूज हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

قُتِلَ أَصۡحَٰبُ ٱلۡأُخۡدُودِ

खाई वालों का नाश हो गया![1]

सूरह अल-बुरूज आयत 4 तफ़सीर


1. (1-4) इनमें तीन चीज़ों की शपथ ली गई है। (1) बुर्जों वाले आकाश की। (2) प्रलय की, जिसका वचन दिया गया है। (3) प्रलय के भयावह दृश्य की और उस पूरी सृष्टि की जो उसे देखेगी। प्रथम शपथ इस बात की गवाही दे रही है कि जो शक्ति इस आकाश के ग्रहों पर राज कर रही है उसकी पकड़ से यह तुच्छ इनसान बच कर कहाँ जा सकता है? दूसरी शपथ इस बात पर है कि संसार में इनसान जो अत्याचार करना चाहे कर ले, परंतु वह दिन अवश्य आना है जिससे उसे सावधान किया जा रहा है, जिसमें सबके साथ न्याय किया जाएगा, और अत्याचारियों की पकड़ की जाएगी। तीसरी शपथ इस पर है कि जैसे इन अत्याचारियों ने विवश आस्तिकों के जलने का दृश्य देखा, इसी प्रकार प्रलय के दिन पूरी मानवजाति देखेगी कि उनकी क्या दुर्गत है।

अल-बुरूज सभी आयतें

Sign up for Newsletter