Quran Quote  :  Are there any intercessors who will now plead on our behalf? Or, can we be restored to life that we might perform differently from that which we did? - 7:53

कुरान - 25:4 सूरह अल-फुरक़ान हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

وَقَالَ ٱلَّذِينَ كَفَرُوٓاْ إِنۡ هَٰذَآ إِلَّآ إِفۡكٌ ٱفۡتَرَىٰهُ وَأَعَانَهُۥ عَلَيۡهِ قَوۡمٌ ءَاخَرُونَۖ فَقَدۡ جَآءُو ظُلۡمٗا وَزُورٗا

तथा काफ़िरों ने कहा : यह[3] तो बस एक झूठ है, जिसे इसने[4] स्वयं गढ़ लिया है और इसपर अन्य लोगों ने उसकी सहायता की है। तो निःसंदेह वे घोर अन्याय और झूठ पर उतर आए हैं।

सूरह अल-फुरक़ान आयत 4 तफ़सीर


3. अर्थात क़ुरआन। 4. अर्थात मुह़म्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने।

अल-फुरक़ान सभी आयतें

Sign up for Newsletter