कुरान - 25:77 सूरह अल-फुरक़ान हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

قُلۡ مَا يَعۡبَؤُاْ بِكُمۡ رَبِّي لَوۡلَا دُعَآؤُكُمۡۖ فَقَدۡ كَذَّبۡتُمۡ فَسَوۡفَ يَكُونُ لِزَامَۢا

(ऐ नबी!) कह दें : मेरे पालनहार को तुम्हारी कोई परवाह नहीं, यदि तुम (उसे) न पुकारो।[37] क्योंकि निश्चय ही तुमने झुठलाया है, तो शीघ्र (उसका परिणाम) आ जाएगा।

सूरह अल-फुरक़ान आयत 77 तफ़सीर


37. अर्थात उससे प्रार्थना तथा उसकी इबादत न करो।

अल-फुरक़ान सभी आयतें

Sign up for Newsletter