कुरान - 18:65 सूरह अल-कहफ़ हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

فَوَجَدَا عَبۡدٗا مِّنۡ عِبَادِنَآ ءَاتَيۡنَٰهُ رَحۡمَةٗ مِّنۡ عِندِنَا وَعَلَّمۡنَٰهُ مِن لَّدُنَّا عِلۡمٗا

तो उन दोनों ने हमारे बंदों में से एक बंदे[24] को पाया, जिसे हमने अपने पास से दया प्रदान की थी और उसे अपने पास से एक ज्ञान सिखाया था।

सूरह अल-कहफ़ आयत 65 तफ़सीर


24. इससे अभिप्रेत आदरणीय ख़ज़िर अलैहिस्सलाम हैं।

अल-कहफ़ सभी आयतें

Sign up for Newsletter