कुरान - 108:2 सूरह अल-कौसर हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
فَصَلِّ لِرَبِّكَ وَٱنۡحَرۡ
तो आप अपने पालनहार ही के लिए नमाज़ पढ़ें तथा क़ुर्बानी करें।[2]
सूरह अल-कौसर आयत 2 तफ़सीर
2. इस आयत में नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) और आपके माध्यम से सभी मुसलमानों से कहा जा रहा है कि जब समस्त भलाइयाँ तुम्हारे पालनहार ही ने प्रदान की हैं, तो तुम भी मात्र उसी की पूजा करो और बलि भी उसी के लिए दो। मूर्तिपूजकों की भाँति देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना न करो और न उनके लिए बलि दो। वे तुम्हें कोई लाभ और हानि देने का सामर्थ्य नहीं रखते।
सूरह अल-कौसर आयत 2 तफ़सीर