क़ुरआन -70:1 सूरत हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर)).
سَأَلَ سَآئِلُۢ بِعَذَابٖ وَاقِعٖ
एक माँगने वाले[1] ने वह यातना माँगी, जो घटित होने वाली है।
Surah Ayat 1 Tafsir (Commentry)
1. कहा जाता है नज़्र पुत्र ह़ारिस अथवा अबू जह्ल ने यह माँग की थी कि "ऐ अल्लाह! यदि यह सत्य है तेरी ओर से तो तू हमपर आकाश से पत्थर बरसा दे।" (देखिए : सूरतुल-अन्फाल, आयतः 32)
Surah Ayat 1 Tafsir (Commentry)