Quran Quote  :  they rejected the signs of their Lord as false and so We destroyed them for their sins, and caused the people of Pharaoh to drown - 8:54

कुरान - 70:14 सूरह अल-मआरिज हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

وَمَن فِي ٱلۡأَرۡضِ جَمِيعٗا ثُمَّ يُنجِيهِ

और उन सभी लोगों[4] को जो धरती में हैं। फिर अपने आपको बचा ले।

सूरह अल-मआरिज आयत 14 तफ़सीर


4. ह़दीस में है कि जिस नारकी को सबसे सरल यातना दी जाएगी, उससे अल्लाह कहेगा : क्या धरती का सब कुछ तुम्हें मिल जाए तो उसे इसके दंड में दे दोगे? वह कहेगा : हाँ। अल्लाह कहेगा : तुम आदम की पीठ में थे, तो मैंने तुमसे इससे सरल की माँग की थी कि मेरा किसी को साझी न बनाना, पर तुमने इनकार किया और शिर्क किया। (सह़ीह़ बुख़ारी : 6557, सह़ीह़ मुस्लिम : 2805)

अल-मआरिज सभी आयतें

Sign up for Newsletter