कुरान - 107:7 सूरह अल-माऊन हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
وَيَمۡنَعُونَ ٱلۡمَاعُونَ
तथा साधारण बरतने की चीज़ भी माँगने से नहीं देते।[3]
सूरह अल-माऊन आयत 7 तफ़सीर
3. आयत संख्या 7 में मामूली चाज़ के लिए 'माऊन' शब्द का प्रयोग हुआ है। जिसका अर्थ है साधारण माँगने के सामान जैसे पानी, आग, नमक, डोल आदि। और आयत का अभिप्राय यह है कि आख़िरत का इनकार किसी व्यक्ति को इतना तंगदिल बना देता है कि वह साधारण उपकार के लिए भी तैयार नहीं होता।
सूरह अल-माऊन आयत 7 तफ़सीर