कुरान - 74:24 सूरह अल-मुद्दस्सिर हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
فَقَالَ إِنۡ هَٰذَآ إِلَّا سِحۡرٞ يُؤۡثَرُ
फिर उसने कहा : यह तो मात्र एक जादू है, जो (पहलों से) नक़ल (उद्धृत) किया जाता है।[6]
सूरह अल-मुद्दस्सिर आयत 24 तफ़सीर
6. अर्थात मुह़म्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने यह किसी से सीख लिया है। कहा जाता है कि वलीद बिन मुग़ीरह ने अबू जह्ल से कहा था कि लोगों में क़ुरआन के जादू होने का प्रचार किया जाए।
सूरह अल-मुद्दस्सिर आयत 24 तफ़सीर