कुरान - 23:3 सूरह अल-मुमिनून हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

وَٱلَّذِينَ هُمۡ عَنِ ٱللَّغۡوِ مُعۡرِضُونَ

और जो व्यर्थ चीज़ों[1] से मुँह मोड़ने वाले हैं।

सूरह अल-मुमिनून आयत 3 तफ़सीर


1. अर्थात प्रत्येक व्यर्थ कार्य तथा कथन से। आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फरमाया : जो अल्लाह और प्रलय के दिन पर ईमान रखता है, वह अच्छी बात बोले, अन्यथा चुप रहे। (सह़ीह़ बुख़ारी : 6019, मुस्लिम : 48)

अल-मुमिनून सभी आयतें

Sign up for Newsletter