और यदि अल्लाह, लोगों को उनके अत्याचार[23] की वजह से पकड़े, तो धरती पर किसी जीवधारी को न छोड़े। परंतु वह उन्हें एक निर्धारित समय तक ढील[24] देता है। फिर जब उनका समय आ जाता है, तो एक घड़ी न पीछे रहते हैं और न आगे बढ़ते हैं।
सूरह अन-नहल आयत 61 तफ़सीर
23. अर्थात उनके शिर्क और पापाचार पर। 24. अर्थात अवसर देता है।
सूरह अन-नहल आयत 61 तफ़सीर