और अल्लाह ही के पास आकाशों तथा धरती की छिपी[32] बातों का ज्ञान है। और क़ियामत का मामला तो बस पलक झपकने जैसा[33] है या उससे भी अधिक निकट है। निःसंदेह अल्लाह हर चीज़ पर सर्वशक्तिमान है।
सूरह अन-नहल आयत 77 तफ़सीर
32. अर्थात गुप्त तथ्यों का। 33. अर्थात पल भर में आएगी
सूरह अन-नहल आयत 77 तफ़सीर