कुरान - 79:45 सूरह अन-नाज़िआत हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

إِنَّمَآ أَنتَ مُنذِرُ مَن يَخۡشَىٰهَا

आप तो केवल उसे डराने वाले हैं, जो उससे डरता है।[7]

सूरह अन-नाज़िआत आयत 45 तफ़सीर


7. (45) इस आयत में कहा गया है कि (ऐ नबी!) सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम आप का दायित्व मात्र उस दिन से सावधान करना है। धर्म बलपूर्वक मनवाने के लिए नहीं। जो नहीं मानेगा, उसे स्वयं उस दिन समझ में आ जाएगा कि उसने क्षण भर के सांसारिक जीवन के स्वार्थ के लिए अपना स्थायी सुख खो दिया। और उस समय पछतावे का कुछ लाभ नहीं होगा।

अन-नाज़िआत सभी आयतें

Sign up for Newsletter