सावधान! अल्लाह ही का है, जो कुछ आकाशों तथा धरती में है। निश्चय वह जानता है जिस (दशा) पर तुम हो। और जिस दिन वे उसकी ओर लौटाए जाएँगे, तो वह उन्हें बताएगा[48], जो कुछ उन्होंने किया और अल्लाह प्रत्येक चीज़ को भली-भाँति जानने वाला है।
सूरह अन-नूर आयत 64 तफ़सीर
48. अर्थात प्रलय के दिन तुम्हें तुम्हारे कर्मों का फल देगा।
सूरह अन-नूर आयत 64 तफ़सीर