कुरान - 91:10 सूरह अश-शम्स हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
وَقَدۡ خَابَ مَن دَسَّىٰهَا
तथा निश्चय वह विफल हो गया, जिसने उसे (पापों में) दबा दिया।[3]
सूरह अश-शम्स आयत 10 तफ़सीर
3. (9-10) इन दोनों आयतों में यह बताया जा रहा है कि अब भविष्य की सफलता और विफलता इस बात पर निर्भर है कि कौन अपनी स्वभाविक योग्यता का प्रयोग किसके लिए कितना करता है। और इस प्रकाशना : क़ुरआन के आदेशों को कितना मानता और पालन करता है।
सूरह अश-शम्स आयत 10 तफ़सीर