कुरान - 85:20 सूरह अल-बुरूज हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
وَٱللَّهُ مِن وَرَآئِهِم مُّحِيطُۢ
और अल्लाह उनके पीछे से (उन्हें) घेरे हुए है।[5]
सूरह अल-बुरूज आयत 20 तफ़सीर
5. (19-20) इन दो आयतों में उनके दुर्भाग्य को बताया जा रहा है जो अपने प्रभुत्व के गर्व में क़ुरआन को नहीं मानते। जबकि उसे माने बिना कोई उपाय नहीं, और वे अल्लाह के अधिकार के भीतर ही हैं।
सूरह अल-बुरूज आयत 20 तफ़सीर