कुरान - 86:10 सूरह अत-तारिक़ हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
فَمَا لَهُۥ مِن قُوَّةٖ وَلَا نَاصِرٖ
तो (उस दिन) उसके पास न कोई शक्ति होगी और न ही कोई सहायक।[3]
सूरह अत-तारिक़ आयत 10 तफ़सीर
3. (9-10) इन आयतों में यह बताया गया है कि फिर से पैदाइश इसलिए होगी ताकि इनसान के सभी भेदों की जाँच की जाए, जिनपर संसार में पर्दा पड़ा रह गया था और सबका बदला न्याय के साथ दिया जाए।
सूरह अत-तारिक़ आयत 10 तफ़सीर