कुरान - 35:17 सूरह फ़ातिर हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
وَمَا ذَٰلِكَ عَلَى ٱللَّهِ بِعَزِيزٖ
और यह अल्लाह के लिए कुछ भी कठिन नहीं।
सूरह फ़ातिर आयत 17 तफ़सीर
70. नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम फ़ज्र की नमाज़ में रुकूअ के पश्चात यह प्रार्थना करते थे कि हे अल्लाह! अमुक को अपनी दया से दूर कर दे। इसी पर यह आयत उतरी। (सह़ीह़ बुखारी : 4559) 71. अर्थात उन्हें मार्गदर्शन दे। 72. यदि वे काफ़िर ही रह जाएँ।
सूरह फ़ातिर आयत 17 तफ़सीर