Quran Quote  :  In the ultimate, We shall reduce all that is on the earth to a barren plain. - 18:8

कुरान - 41:36 सूरह हामीम अस-सजदा हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

وَإِمَّا يَنزَغَنَّكَ مِنَ ٱلشَّيۡطَٰنِ نَزۡغٞ فَٱسۡتَعِذۡ بِٱللَّهِۖ إِنَّهُۥ هُوَ ٱلسَّمِيعُ ٱلۡعَلِيمُ

और यदि शैतान आपको उकसाए, तो अल्लाह से शरण माँगिए। निःसंदेह वह सब कुछ सुनने वाला, जानने वाला है।

सूरह हामीम अस-सजदा आयत 36 तफ़सीर


110. इस्लाम से पूर्व अरब में यह प्रथा थी कि जब ह़ज्ज का एह़राम बाँध लेते, तो अपने घरों में द्वार से प्रवेश न करके पीछे से प्रवेश करते थे। इस अंधविश्वास के खंडन के लिए यह आयत उतरी कि भलाई इन रीतियों में नहीं बल्कि अल्लाह से डरने और उसके आदेशों के उल्लंघन से बचने में है।

हामीम अस-सजदा सभी आयतें

Sign up for Newsletter