Quran Quote  :  What will such people do on the Day when the Lord will say: "Now call upon all those whom you believed to be My partners?" - 18:52

कुरान - 21:22 सूरह अल-अम्बिया हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

لَوۡ كَانَ فِيهِمَآ ءَالِهَةٌ إِلَّا ٱللَّهُ لَفَسَدَتَاۚ فَسُبۡحَٰنَ ٱللَّهِ رَبِّ ٱلۡعَرۡشِ عَمَّا يَصِفُونَ

अगर उन दोनों में अल्लाह के सिवा कोई और पूज्य होते, तो वे दोनों अवश्य बिगड़[10] जाते। अतः पवित्र है अल्लाह जो अर्श (सिंहासन) का मालिक है, उन चीज़ों से जो वे बयान करते हैं।

सूरह अल-अम्बिया आयत 22 तफ़सीर


10. क्योंकि दोनों अपनी-अपनी शक्ति का प्रयोग करते और उनके आपस के संघर्ष के कारण इस संसार की व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो जाती। अतः इस संसार की व्यवस्था स्वयं बता रही है कि इसका स्वामी एक ही है। और वही अकेला पूज्य है।

अल-अम्बिया सभी आयतें

Sign up for Newsletter