कुरान - 25:53 सूरह अल-फुरक़ान हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

۞وَهُوَ ٱلَّذِي مَرَجَ ٱلۡبَحۡرَيۡنِ هَٰذَا عَذۡبٞ فُرَاتٞ وَهَٰذَا مِلۡحٌ أُجَاجٞ وَجَعَلَ بَيۡنَهُمَا بَرۡزَخٗا وَحِجۡرٗا مَّحۡجُورٗا

वही है जिसने दो सागरों को मिला दिया। यह मीठा, प्यास बुझाने वाला है और यह खारा, कड़वा है। और उसने उन दोनों के बीच एक परदा[29] और मज़बूत आड़ बना दी।

सूरह अल-फुरक़ान आयत 53 तफ़सीर


29. ताकि एक का पानी और स्वाद दूसरे में न मिले।

अल-फुरक़ान सभी आयतें

Sign up for Newsletter