Quran Quote  : 

Quran-81:6 Surah Hindi Translation,Transliteration and Tafsir(Tafseer).

??????? ?????????? ?????????

और जब सागर भड़काए जाएँगे।[1]

Surah Ayat 6 Tafsir (Commentry)


1. (1-6) इनमें प्रलय के प्रथम चरण में ब्रह्मांड में जो उथल-पुथल होगी, उसको दिखाया गया है कि आकाश, धरती और पर्वत, सागर तथा जीव जंतुओं की क्या दशा होगी। और माया मोह में पड़ा इनसान इसी संसार में अपने प्रियवर धन से कैसा बेपरवाह हो जाएगा। वन पशु भी भय के मारे एकत्र हो जाएँगे। सागरों के जल-प्लावन से धरती पर जल ही जल दिखाई देगा।

Surah All Ayat (Verses)

Sign up for Newsletter