कुरान - 19:88 सूरह मरियम हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).
وَقَالُواْ ٱتَّخَذَ ٱلرَّحۡمَٰنُ وَلَدٗا
तथा उन्होंने कहा कि रहमान ने संतान बना रखी है।[22]
सूरह मरियम आयत 88 तफ़सीर
22. अर्थात ईसाइयों ने - जैसा कि इस सूरत के आरंभ में आया है - ईसा अलैहिस्सलाम को अल्लाह का पुत्र बना लिया। और इस भ्रम में पड़ गए कि उन्होंने मनुष्य के पापों का प्रायश्चित कर दिया। इस आयत में इसी गलत धारणा का खंडन किया जा रहा है।
सूरह मरियम आयत 88 तफ़सीर