कुरान - 34:42 सूरह सबअ हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफसीर (तफ्सीर).

فَٱلۡيَوۡمَ لَا يَمۡلِكُ بَعۡضُكُمۡ لِبَعۡضٖ نَّفۡعٗا وَلَا ضَرّٗا وَنَقُولُ لِلَّذِينَ ظَلَمُواْ ذُوقُواْ عَذَابَ ٱلنَّارِ ٱلَّتِي كُنتُم بِهَا تُكَذِّبُونَ

सो आज तुम[36] एक-दूसरे के लाभ और हानि के मालिक नहीं हो। तथा हम उन अत्याचारियों से कहेंगे : उस आग की यातना चखो, जिसे तुम झुठलाया करते थे।

सूरह सबअ आयत 42 तफ़सीर


36. अर्थात मिथ्या पूज्य तथा उनके पुजारी।

सबअ सभी आयतें

Sign up for Newsletter